हरिद्वार
रात के अंधेरे में सुनसान घरों में छत के रास्ते करते थे इंट्री, अब जेल में कटेंगी रातें…
हरिद्वार: रात के घुप्प अंधेरे में घरों में सेंध लगाकर बीते दिसम्बर व जनवरी माह में अंजाम दी गई नकबजनी की कई वारदातों के पीछे की कहानी जगजाहिर करते हुए हरिद्वार पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
सिविल लाइन रुड़की व चौधरी चरण सिंह कॉलोनी में अंजाम दी गई इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए लगातार प्रयास करने पर यह तथ्य सामने आया कि दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। प्रकाश में आयी संदिग्ध स्कूटी के मालिक को दबोचते ही सारा माजरा शीशे की तरह साफ हो गया। पुलिस टीम ने स्कूटी मालिक की निशांदेही पर गैंग के एक अन्य सदस्य को भी दबोचकर ₹ 313000/- कैश व वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की। साथ ही साथ एक आरोपी द्वारा अपने बैंक खाते में डाले गए 48000/- रुपए भी फ़्रीज किए गए।
ये गिरोह चिन्हित घरों के मुख्य दरवाजे के बजाए दीवार फांदकर छत के रास्ते घर में घुसते थे और फिर घर में मौजूद सोने के जेवरात व नगदी को अपना निशाना बनाकर मिनटों में साफ कर देते थे। इस गिरोह ने रुड़की की दोनों घटनाओं सहित जनपद देहरादून के हरिपुर कलां क्षेत्र में भी नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम अब इस गिरोह के प्रकाश में आए अन्य सदस्यों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
पकड़ में आए नकबजनी के आरोपित-
1-अजय कुमार पुत्र प्रदीप सिंह निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर कोतवाली ज्वालापुर
2-भोले पुत्र चंद्र मोहन निवासी उपरोक्त

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
