उत्तर प्रदेश
दर्दनाक: हरिद्वार से लौट रहे थे श्रद्धालु, वाहन दुर्घटनाग्रस्त,10 की मौत
यूपी। पीलीभीत के गजरौला में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक वाहन के पेड़ से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गया। जिसमें वाहन सवार 10 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल गये। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार से गंगा में स्नान कर यूपी के गोला के लिए श्रद्धालुओं का एक दल बुधवार शाम 5 बजे वापस लौटा। ये श्रद्धालु अपनी टाटा एस गाड़ी से वापस लौट रहे थे। लेकिन वापस लौटते हुए आज सुबह चार बजे करीब इन का तेज रफ्तार वाहन आसाम हाईवे पर गजरौला कस्बे के पास एक पेड़ से टकरा गया और हाईवे पर पटल गया। वाहन में 17 लोग सवार थे।
सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई। घायलों को पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसमें एक घायल को बरेली रैफर किया गया है। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है और घायलों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये हैं। माना जा रहा है कि वाहन चलाते से समय ड्राईवर को नींद की झपकी आ गई थी जिस कारण यह भीषण हादसा हुआ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
