उत्तर प्रदेश
दर्दनाक: हरिद्वार से लौट रहे थे श्रद्धालु, वाहन दुर्घटनाग्रस्त,10 की मौत
यूपी। पीलीभीत के गजरौला में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक वाहन के पेड़ से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गया। जिसमें वाहन सवार 10 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल गये। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार से गंगा में स्नान कर यूपी के गोला के लिए श्रद्धालुओं का एक दल बुधवार शाम 5 बजे वापस लौटा। ये श्रद्धालु अपनी टाटा एस गाड़ी से वापस लौट रहे थे। लेकिन वापस लौटते हुए आज सुबह चार बजे करीब इन का तेज रफ्तार वाहन आसाम हाईवे पर गजरौला कस्बे के पास एक पेड़ से टकरा गया और हाईवे पर पटल गया। वाहन में 17 लोग सवार थे।
सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई। घायलों को पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसमें एक घायल को बरेली रैफर किया गया है। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है और घायलों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये हैं। माना जा रहा है कि वाहन चलाते से समय ड्राईवर को नींद की झपकी आ गई थी जिस कारण यह भीषण हादसा हुआ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बेटा कर रहा घर से बाहर बुजुर्ग की गुहार पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में आयोजित हुई देश की बड़ी नराकासो में से एक नराकास हरिद्वार की अर्धवार्षिक बैठक, हिंदी के प्रचार-प्रसार पर गहन चर्चा
आपके यात्रा बीमा में शामिल होने वाली पाँच मुख्य बातें – राकेश जैन, सीईओ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
विजय जड़धारी: बीजों के जादूगर और पहाड़ की उम्मीद
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आपदा प्रभावितों के लिए केंद्र सरकार से मांगा विशेष आर्थिक पैकेज
