हरिद्वार
क्राइम: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली धर्मनगरी, बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को उतारा मौत के घाट…
रुड़की: उत्तराखंड की शांत वादियों में अपराधी बेखौफ है। हरिद्वार मे रुड़की फायरिंग से दहल उठी। यहां कुछ लोगों ने बाबू नाम के एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मार दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया, भीड़ ने वहां पर आए एक युवक को भी जमकर पीटा, पुलिस ने युवक को किसी तरह बचाया। वारदात की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुड़की में गोल भट्टा निवासी दो परिवारों में कुछ समय से रंजिश चल रही थी। मनीष उर्फ बाबू सिविल लाइन कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। मोहल्ले के ही दो युवकों से उसका विवाद चल रहा था। गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे वह घर के पास ही एक दुकान के बाहर खड़ा हुआ था, इसी बीच पड़ोस में रहने वाले दोनों युवक वहां पर आए जिनके साथ उनका मोहनपुरा निवासी साथी भी था। युवकों ने मनीष उर्फ बाबू को गोली मार दी, गोली लगते ही मनीष उर्फ बाबू नीचे गिर पड़ा, गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद बाबू को घायल हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बाबू को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले में पूछताछ जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बेटा कर रहा घर से बाहर बुजुर्ग की गुहार पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में आयोजित हुई देश की बड़ी नराकासो में से एक नराकास हरिद्वार की अर्धवार्षिक बैठक, हिंदी के प्रचार-प्रसार पर गहन चर्चा
आपके यात्रा बीमा में शामिल होने वाली पाँच मुख्य बातें – राकेश जैन, सीईओ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
विजय जड़धारी: बीजों के जादूगर और पहाड़ की उम्मीद
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आपदा प्रभावितों के लिए केंद्र सरकार से मांगा विशेष आर्थिक पैकेज
