हरिद्वार
कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना के ताबड़तोड़ मामले, आज मिले 9642 नए मामले, 137 ने गवाईं जान…
देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना के 9,642 नए केस सामने आए हैं, साथ ही संक्रमितों की संख्या अब 229993 पहुंच गई है। एक दिन में 9 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है। वहीं प्रदेश में आज 137 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज उत्तराखंड में 4643 मरीज ठीक हुए हैं।
कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना के ताबड़तोड़ मामले, आज मिले 9642 नए मामले, 137 ने गवाईं जान… pic.twitter.com/nWSU8p0alR
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 7, 2021
उत्तराखंड में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 365, बागेश्वर में 117, चमोली में 314, चम्पावत में 214, देहरादून में 3979, हरिद्वार में 768, नैनीताल में 1342, पौड़ी में 196, पिथौरागढ़ में 111, रुद्रप्रयाग में 94, टिहरी में 325, उधमसिंह नगर में 1286 और उत्तरकाशी में 531 मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 229993 पहुंच गई है वहीं 154132 लोग स्वस्थ भी हो गये हैं, जबकि 67691 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। वहीं आज 137 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 3430 पहुंच गया है। अभी भी उत्तराखंड में 32280 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 362 हो गई है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें