हरिद्वार
सावधान: पिज्जा का शौक पड़ न जाए भारी, बिना खाए चुकाने पड़े 50 हजार, जानिए क्या है मामला…
रुड़कीः अगर आप भी पिज्जा के शौकीन हैं और ऑनलाइन आर्डर करते हैं तो सावधान हो जाए। रुड़की में सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक युवक को ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना भारी पड़ गया। युवक को बिना पिज्जा खाए ही 50 हजार की रकम चुकानी पड़ी। अब पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाकुंभरी एनक्लेव मोहनपुरा मोहम्मदपुर निवासी राजकुमार शर्मा ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है। जिसमें राजकुमार ने बताया कि 24 सितंबर की शाम उन्हें पिज्जा मंगवाना था, इसलिए उन्होंने गूगल पर रूम्स पिज्जा का नंबर सर्च किया तो वहां से उन्हें एक नंबर मिला। उन्होंने उस नंबर पर पिज्जा ऑर्डर करने के लिए कॉल किया तो उधर से एक लिंक उनके नंबर पर एसएमएस किया गया। बताया गया कि इस लिंक पर क्लिक करने के बाद केवल 5 रुपए देकर पिज्जा ऑर्डर हो जाएगा।
राजकुमार शर्मा ने उस लिंक पर क्लिक किया और वहां से अपने अकाउंट को अटैच कर 5 रुपये ट्रांसफर किए। लेकिन कुछ ही देर में उनके खातों से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 50 हजार की रकम किसी और खाते में ट्रांसफर हो गई। जिसे देख उसके होश उड़ गए। वहीं, पीड़ित ने अब पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उत्तराखंड पुलिस का हेल्पलाइन नंबर: उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने साइबर संबंधी शिकायत या सुझाव के लिए 0135-2655900 नंबर जारी किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूसीसी का एक साल: एआई सहायता के साथ 23 भाषाओं में उपलब्ध सेवाएं, उत्तराखंड बना तकनीकी उत्कृटता का मॉडल…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के कैलेंडर का किया विमोचन…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति की…
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा अगला निर्णय: सीएम
‘शब्दोत्सव’ के पंचम सत्र ‘धर्मरक्षक धामी’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखे राज्य सरकार के संकल्प और उपलब्धियां…






















Subscribe Our channel






