हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में बड़ा खुलासा, सिपाही पति निलंबित, जांच जारी…
हरिद्वारः उत्तराखंड पुलिस भर्ती में जहां एक महिला का अपनी जगह दूसरी महिला को कूदाने का एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। तो इस फर्जीवाड़े में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। हरिद्वार रोशनाबाद पुलिस लाइंस में भर्ती के दौरान सिपाही की पत्नी की जगह लंबी कूद लगाने वाली महिला को लेकर बड़ी बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में ही तैनात एक फॉलोअर की बेटी निकली। फर्जीवाड़े में महिला अभ्यर्थी के सिपाही पति की भूमिका भी संदिग्ध देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने सस्पेंड कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार की रोशनाबाद पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। यहां पर महिला अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट लिया जा रहा है। इस दौरान एक सिपाही की पत्नी की जगह दूसरी महिला ने दो बार लंबी कूद लगाई और तीसरी बार सिपाही की पत्नी खुद आगे आ गई। सीओ निहारिका सेमवाल को उस पर शक हो गया और पूछताछ करने पर गड़बड़झाला पकड़ में आ गया। इस मामले में मंगलवार को ही आरोपित महिला अभ्यर्थी अंजुम आरा व एक अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
बताया जा रहा है कि पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला का पति भी इस खेल में शामिल था। इसी के आधार पर एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने सिपाही को निलंबित कर दिया। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि सिपाही की पत्नी की जगह दो बार लंबी कूद लगाने वाली महिला पुलिस लाइन में ही रहने वाले फॉलोअर की बेटी थी। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। फॉलोअर की बेटी ने इतना बड़ा रिस्क क्यों उठाया? क्या इसके पीछे कोई लालच या दबाव था, इस पर पुलिस छानबीन कर रही है। अब एसएसपी इस पूरे प्रकरण की जांच करा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…





















Subscribe Our channel







