हरिद्वार
Big Breaking: कुंभ महाघोटाले के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, ऐसे किया था बड़ा घोटाला…
हरिद्वार: उत्तराखंड के सबसे बड़े कुंभ टेस्टिंग घोटाले में मुख्य आरोपी कहे जा रहे शरद पंत और मल्लिका पंत को SIT ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दे की SIT कल रात से छापेमारी कर रही थी। ऐसे में दोनों को किसी भी वक्त हरिद्वार लाया जा सकता है। हरिद्वार में ही कुंभ में कोरोना टेस्टिंग घोटाला हुआ था।
हरिद्वार में हुए कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में घोटाला सामने आया था। कुंभ मेले में फर्जी तरीके से कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव बनाकर आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया था। कुंभ के दौरान जो प्रदेश में दरें लागू थीं उसके अनुसार प्रदेश में एंटीजन टेस्ट के लिए निजी लैब को 300 रुपये दिए जाते थे, वहीं आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए तीन श्रेणियां बनाई गई थी।
सरकारी सेटअप से लिए गए सैंपल सिर्फ जांच के लिए निजी लैब को देने पर प्रति सैंपल 400 रुपये का भुगतान करना होता है। निजी लैब खुद कोविड जांच के लिए नमूना लेती है तो उस सूरत में उसे 700 रुपये का भुगतान होता है। वहीं घर जाकर सैंपल लेने पर 900 रुपए का भुगतान होता है। इन दरों में समय-समय पर बदलाव किया जाता है। निजी लैब को 30 प्रतिशत भुगतान पहले ही किया जा चुका था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें