हरिद्वार
Big Breaking: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली देवभूमि, चलती रोड़ पर रोडवेज कर्मी को मारी गोली…
हरिद्वार: उत्तराखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जहां चुनाव के तहत चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात हैं तो वहीं हरिद्वार से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। हरिद्वार में सोमवार सुबह गोली की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बाइक सवार दो बदमाशों ने रोडवेज कर्मियों पर पीछे से फायरिंग कर दी। घायल ड्राइवर को चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि सोमवार सुबह रोडवेज वर्कशाप में खड़ी बस को लेने ग्राम मिस्सरपुर से चालक परिचालक स्कूटी पर जा रहे थे। अभी वे वर्कशाप के बाहर ही पहुंचे थे कि पीछे बैठे चालक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक उसकी पीठ में गोली लगी है। गोली लगने से रोडवेज बस का चालक सोनू कुमार घायल हो गया। घटना के समय सोनू के साथ परिचालक प्रद्युम्न भी था, जो ग्राम मिस्सरपुर से नौकरी पर आ रहे थे।
पुलिस को परिचालक ने बताया है कि रोडवेज वर्कशाप के बाहर उन दोनों को बाइक सवार दो युवकों ने रुकने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने अपनी स्कूटी नहीं रोकी। जिसके बाद पीछे से आए बाइक सवारों ने इन पर फायर झोंक दिया जो चालक सोनू के कंधे पर जाकर लगा। गोली चलाने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। घायल ड्राइवर को चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया है। उसका उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बेटा कर रहा घर से बाहर बुजुर्ग की गुहार पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में आयोजित हुई देश की बड़ी नराकासो में से एक नराकास हरिद्वार की अर्धवार्षिक बैठक, हिंदी के प्रचार-प्रसार पर गहन चर्चा
आपके यात्रा बीमा में शामिल होने वाली पाँच मुख्य बातें – राकेश जैन, सीईओ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
विजय जड़धारी: बीजों के जादूगर और पहाड़ की उम्मीद
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आपदा प्रभावितों के लिए केंद्र सरकार से मांगा विशेष आर्थिक पैकेज
