हरिद्वार
Big Breaking: संदिग्ध परिस्थितियों में गंगनहर में डूबने से BSNL कर्मचारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस…
रुड़की: हरिद्वार से दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां रुड़की में सोमवार को गंगनहर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने की वजह से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार दोपहर में कलियर रोड पर गंगनहर में अचानक ही एक व्यक्ति डूबता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक को नहर से बाहर निकाला। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान नागेंद्र शर्मा निवासी सलेमपुर के रूप में हुई है। मृतक के पास से बरामद कार्ड के अनुसार वो बीएसएनएल में बतौर सेल्स प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में आयुष विभाग की समीक्षा की
आजीविक सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक और उपलब्धि
तुर्किए के भारत विरोधी रुख पर देश में आक्रोश, देहरादून में फल व्यापारियों का बहिष्कार
एसबीआई आरसेटी द्वारा कोट ग्राम में 12 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
वित्त आयोग ने सराहा उत्तराखंड का वित्तीय प्रबंधन
