हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड में इस विभाग में चल रहा था गजब खेल, असिस्टेंट कमिश्नर सस्पेंड, कई अधिकारियों पर गिरी गाज…
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है। यहां भगवानपुर स्थित शासम ने जीएसटी कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर दीपा सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि असिस्टेंट कमिश्नर ने फर्जी शख्स को खुद का पति बताते हुए अधिकारियों से मिलवाया था। जिसके बाद से आरोपी लगातार उगाही कर रहा था। फर्जी अधिकारी बनकर उगाही करने वाले का साथ देने के आरोप में पुलिस ने असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं हरिद्वार के भगवानपुर स्थित प्रवर्तन कार्यालय पर बैठने वाले अधिकारी ही सवालों के घेरे में आ गए हैं। वहीं फर्जी अधिकारी फरार हो गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीते 5 फरवरी को जीएसटी विभाग की ज्वॉइंट कमिश्नर को सूचना मिली थी कि भगवानपुर स्थित कार्यालय में एक व्यक्ति खुद को सीजीएसटी दिल्ली का ज्वॉइंट कमिश्नर बताकर असिस्टेंट कमिश्नर की कुर्सी पर बीते कई दिनों से बैठ रहा है। मामले की जांच करने पर वसूली का मामला सामने आया है। बताया गया कि कार्यालय में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर दीपा सिंह ने ही इस व्यक्ति को सीजीएसटी का आला अधिकारी बताकर अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलवाया था। इन्होंने इस फर्जी अधिकारी को अपनी कुर्सी दी हुई थी। इतना ही नहीं यह व्यक्ति बकायदा कार्यालय पर असिस्टेंट कमिश्नर की कुर्सी पर लगभग रोज जाकर बैठ रहा था।
गौरतलब है कि दूसरे प्रदेशों से कर चोरी कर लाए जाने वाले माल को पकड़ने की जिम्मेदारी जीएसटी विभाग के प्रवर्तन इकाई की है, लेकिन विभाग में फर्जी अधिकारी के वसुली करने से हडंकप मच गया है। बुधवार को जीएसटी मुख्यालय ने इस महिला असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से जहां सस्पेंड कर दिया। वहीं, डिप्टी कमिश्नर मनीष मिश्रा समते 3 जीएसटी अधिकारियों को हरिद्वार मुख्यालय से अटैच करने की कारवाई की है। वहीं फर्जी अधिकारी फरार हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
