हरिद्वार
हादसा: जवान बेटा पिता की आंखों के सामने गंगा की लहरों में हुआ ओझल, सदमे में परिवार…
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार से दुःखद खबर आ रही है। यहां गंगा घाट पर अपने पिता के साथ पितृों के निमित्त तर्पण करने आया युवक गंगा में डूब गया। मंगलवार सुबह से जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च आपरेशन चलाया हुआ है। लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नही चल सका। जवान बेटे के डूबने से पिता सदमे में आ गए हैं। वहीं परिवार के अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं। रेस्क्यू जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मयंक शर्मा (28) निवासी सेक्टर पांच, फेज 35 वैशाली गाजियाबाद दो माह पहले सेवादान के लिए शांतिकुंज आया था। सोमवार को उसके पिता सतीश कुमार पितृ तर्पण के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। दोनों पिता-पुत्र सप्तऋषि क्षेत्र के ठोकर नंबर-17 पर तर्पण कर रहे थे कि मयंक शर्मा का पैर फिसल गया और वे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने एसडीआरएफ व जल पुलिस को मौके पर बुलाया।
मौके पर पहुंची टीमों ने गंगा में सर्च आपरेशन शुरू किया, लेकिन देर शाम तक भी युवक का कुछ पता नहीं पाया। मंगलवार सुबह फिर से एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें अभियान चला रही हैं। जवान बेटे के अचानक गंगा में डूबकर लापता होने से सतीश कुमार को गहरा सदमा लगा। वह अपने पिता का तर्पण कर रहे थे और बेटा हमेशा के लिए उनसे दूर चला गया। हादसे की सूचना मिलते ही गाजियाबाद से परिवार के बाकी सदस्य हरिद्वार पहुंच गए हैं। सबका रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूसीसी का एक साल: एआई सहायता के साथ 23 भाषाओं में उपलब्ध सेवाएं, उत्तराखंड बना तकनीकी उत्कृटता का मॉडल…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के कैलेंडर का किया विमोचन…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति की…
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा अगला निर्णय: सीएम
‘शब्दोत्सव’ के पंचम सत्र ‘धर्मरक्षक धामी’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखे राज्य सरकार के संकल्प और उपलब्धियां…






















Subscribe Our channel






