हरिद्वार
Accident: उत्तराखंड में बेटे की शादी का कार्ड बांट रहे पिता की दर्दनाक हादसे में मौत, खुशियों में पसरा मातम…
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की खबर आ रहा है। घर से हंसी खुशी बेटे की शादी की तैयारी में जुटे पिता कार्ड बांटने निकले तो बहुत खुश थे। घर में भी शादी की तैयारियों की खुशी थी। लेकिन एक हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली। कार्ड बांट कर लौट रहे पिता की हादसे में मौत हो गई। दुल्हे की पिता की मौत से शादी की खुशियां एक पल में मातम में तब्दील हो गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां रानीपुर क्षेत्र के गांव पूरणपुर सोल्हापुर गढ़मीरपुर निवासी विनोद कुमार के बेटे की दो हफ्ते बाद शादी होनी थी।वह अपने भाई जयनंद के साथ रिश्तेदारी से अपने बेटे की शादी का निमंत्रण कार्ड देकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान मीरपुर मुवाजपुर के पास गलत साइड से आ रहे लकड़ी से लदी ओवरलोड व तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार होने में कायमाब रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं शादी वाले घर में मौत की खबर से कोहराम मच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश तेज कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
