हरिद्वार
Accident: उत्तराखंड में यहां फ्लाईओवर से नीचे गिरी बाइक, युवक की मौत, एक गंभीर घायल…
Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे का सिलसिला जारी है। कांवड़ यात्रा के बीच सड़क हादसों की खबरें भी सामने आ रही है। ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है। यहां डाक कांवड़ लेकर बाइक से वापस लौट रहे एक युवक की बाइक फ्लाईओवर से सीधे नीचे जा गिरी। जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर युवक युवती अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। इस दौरान मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बने फ्लाईओवर पर बाइक अनियंत्रित होकर सीधे नीचे जा गिरी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हुई है। पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए रुड़की चिकित्सालय पहुंचाया है, जहां से उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है।
वहीं मृतक का शव कब्जे में ले लिया गया है। घायल की शिनाख्त मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी आर्यन गर्ग (21) के रूप में हुई है। यवती का नाम प्रिया चौहान बताया जा रहा है। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पूर्ण सिंह नेगी: देहरादून का दानवीर, जिसने शिक्षा को बनाया अमर धरोहर
उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने धामी, रचा इतिहास
मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें
मत्स्य पालन गतिविधि से चंपावत की महिलाएँ सामाजिक व आर्थिक रूप से हुई सशक्त
