हरिद्वार
Accident: उत्तराखंड में यहां फ्लाईओवर से नीचे गिरी बाइक, युवक की मौत, एक गंभीर घायल…
Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे का सिलसिला जारी है। कांवड़ यात्रा के बीच सड़क हादसों की खबरें भी सामने आ रही है। ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है। यहां डाक कांवड़ लेकर बाइक से वापस लौट रहे एक युवक की बाइक फ्लाईओवर से सीधे नीचे जा गिरी। जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर युवक युवती अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। इस दौरान मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बने फ्लाईओवर पर बाइक अनियंत्रित होकर सीधे नीचे जा गिरी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हुई है। पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए रुड़की चिकित्सालय पहुंचाया है, जहां से उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है।
वहीं मृतक का शव कब्जे में ले लिया गया है। घायल की शिनाख्त मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी आर्यन गर्ग (21) के रूप में हुई है। यवती का नाम प्रिया चौहान बताया जा रहा है। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रशासन की मंशा साफ; नियम विरूद्ध गतिविधि मिली तो स्कूल पर लगेगा ताला
टीएचडीसीआईएल ने राष्ट्र निर्माण और ऊर्जा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ 38वां स्थापना दिवस मनाया
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरुक
तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की ऑटोमेटिक पार्किंग बनकर तैयार
जियो टैगिंग और जिओ फेंसिंग कराना सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव
