उत्तराखंड
Mussoorie Guidelines: मसूरी जाने का है प्लान तो पढ़ ले ये खबर , इसके बिना नहीं मिलेगी एंट्री…
देहरादून: अगर आप पहाड़ों की रानी मसूरी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना ज़रूरी है। मसूरी के लिए डीएम आर राजेश कुमार ने नए आदेश जारी किए हैं। अब मसूरी में पर्यटक सिर्फ वीकेंड पर ही जा सकेंगे। इसके साथ-साथ मसूरी आने की इजाजत केवल उन्हीं पर्यटकों की होगी जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट और होटल की बुकिंग का साक्ष्य होगा। इसके साथ ही अन्य शर्ते भी लागू रहेगी।
बता दें कि डीएम ने आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार अब वीकेंड पर हीमसूरी में एंट्री मिलेगी। वीकेंड में भी होटलों और अन्य प्रतिष्ठानों में 15,000 से अधिक पर्यटकों को अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ साथ मसूरी जाने वाले पर्यटकों को आगमन से 72 घंटे पहले की नेगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट भी देनी पड़ेगी। इसके साथ ही मसूरी के मॉल रोड पर शाम पांच बजे के बाद वाहनों के पार्किंग की इजाजत नहीं होगी। साथ साथ सभी व्यक्तियों को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थानों अथवा घर के बाहर मास्क, गमछा, रुमाल या दुपट्टा पहनना अनिवार्य होगा।
वहीं सहस्त्रधारा, गुचुपानी और मसूरी में किसी भी व्यक्ति को तालाबों, नदियों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। आदेश के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी प्रतिबंधित है. नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये से 1,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। एसएसपी और डीएम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
