उत्तराखंड
आपदा प्रभावित कॉलेजो के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पढ़ायेगा जीआरडी कॉलेज
देहरादून-20 सितंबर 2025: प्रदेश में पिछले दिनों आई आपदा के कारण प्रेम नगर, पौंधा, सेलाकुई आदि ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित कुछ कॉलेजो को अति वर्षा के कारण काफी नुकसान पहुंचा है एवं कुछ जगह पर छात्र-छात्राओं कि पढ़ाई अभी भी बाधित हो रही है ऐसे समय में देहरादून के नगरीय क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित जीआरडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजपुर रोड देहरादून ने अपने कैंपस में आपदा प्रभावित कॉलेजो के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क वैकल्पिक व्यवस्था की सुविधा दी है ।
जीआरडी कॉलेज के वाईस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जीआरडी कैंपस में आपदा से प्रभावित ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र के कॉलेजो के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की गयी हैं जिसमें आपदा प्रभावित कॉलेजो के छात्र छात्राएं अपने प्रधानाचार्य से अनुमति लेकर संस्थान में चल रही क्लासेस में बैठकर निशुल्क पढ़ाई कर सकते हैं तथा कैंपस में उपलब्ध लाइब्रेरी एवं लैब का उपयोग भी कर सकते हैं।
महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने बताया कि अगस्त एवं सितंबर महीने में उत्तराखंड में अति दृष्टि एवं भूस्खलन की घटनाएं बहुत हुई है जिससे प्रदेश के कई कॉलेजों एवं विस्वविद्यालयो को भारी नुकसान हुआ है तथा छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित हुई है। ऐसे मुश्किल समय में कॉलेज के मैनेजमेंट ने बहुत सराहनीय निर्णय लिया है। आपदा से प्रभावित जो भी इच्छुक छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखना चाहते हैं वह अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य से लिखित अनुमति लेकर जीआरडी में तब तक पढाई कर सकते है जब तक उनके अपने कॉलेज में स्थिति सामान्य होती है !

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां धारी देवी के मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की सुरक्षा, सुख-समृद्धि एवं आपदा राहत की कामना
जिला प्रशासन ने अब तक आपदा 1152 आपदा प्रभावितों को वितरण किए 1.21 करोड़ धनराशि के चैक
गाढ; गदेरे; ढौंड; ढंगार पार कर सरकार के प्रथम रिस्पांडर के रूप में डीएम पहुंचे आपदा प्रभावित परिवारों के पास
मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, मृतकों के परिजनों को प्रदान की 5-5 लाख के सहायता राशि
आपदा प्रभावित कॉलेजो के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पढ़ायेगा जीआरडी कॉलेज
