उत्तराखंड
खुशखबरी: शिक्षक बनाने का सपना जल्द होगा साकार, राज्य सरकार ने इस भर्ती से हटाई रोक…
देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने अशासकीय स्कूलों में शिक्षक-कार्मिकों की भर्ती पर लगी रोक को वापस ले लिया। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब राज्य में शिक्षक भर्ती जल्द ही शुरू हो सकेगी। एक दो दिन के भीतर इसके विधिवत आदेश जारी होने की संभावना है। इतना ही नहीं भर्ती में किसी स्तर पर यदि अनियमितता या योग्य अभ्यर्थी के साथ नाइंसाफी की बात सामने आएगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि राज्य के अशासकीय स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारियों के करीब एक हजार पद रिक्त हैं। इस साल कोरोना की दूसरी लहर आने पर सरकार ने सभी भर्तियों पर रेाक लगा दी थी। अप्रैल में अशासकीय स्कूलों में भर्तियों प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था। नई व्यवस्था में सरकार ने पूर्व में स्थगित भर्ती को तो बहाल किया ही है। साथ ही नई भर्तियों को भी मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही सभी नियुक्तियों में सभी शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। अधिकारियों को इस बाबत भी निर्देश दे दिए गए हैं कि नियुक्तियों में शत प्रतिशत पारदर्शिता रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
थराली आपदा : सीएम धामी ने दुःख जताया
