उत्तराखंड
खुशखबरी: अब महज 10 मिनट में पहुंच सकेंगे देहरादून से मसूरी, इस योजना पर शुरू हुआ काम…
देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी हर कोई पहुंचना चाहता है। अब ये सफर बहुत आसान होने वाला है। महज़ 10 मिनट में दून से मसूरी पहुंचा जा सकेगा। वो भी बिना किसी जाम के झाम में फंसे। अब आप सोच रहे होंगे ये कैसे संभव है तो बता दें कि मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून से मसूरी के लिए जल्द ही हेलीसेवा शुरू होने वाली है। नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा यहां हेलीपोर्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। मसूरी में हेलीपोर्ट के लिए जमीन तलाश ली गई है। अब विभाग ने शहरी विकास विभाग से मसूरी में जीरो प्वाइंट के करीब जमीन देने का अनुरोध किया है।
बता दे की मसूरी को पहाड़ों की रानी का खिताब यूं ही नहीं मिला है। यहां की नैसर्गिक खूबसूरती पर्यटकों को शांति देती है, उन्हें लुभाती है और अनजाने ही अपना बना लेती है। साल दर साल मसूरी आने वाले पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है। शासन भी पर्यटकों को सुविधाएं देने के लिए नई-नई योजनाएं बना रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही सैलानी दून से मसूरी तक का सफर 10 मिनट में पूरा कर सकेंगे। पर्यटक अब उड़कर मसूरी पहुंच सकेंगे। हेलीपोर्ट के लिए विभाग ने लिए कंपनी गार्डन के करीब कैंपटी फॉल को जाने वाले रास्ते में जीरो प्वाइंट पर जमीन को चिन्हित किया है। बताया जा रहा है कि यहां पहले लोनिवि का दफ्तर था । फिलहाल यह जमीन खाली पड़ी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
थराली आपदा : सीएम धामी ने दुःख जताया
