उत्तराखंड
Good News: अब इस बस से सिर्फ चार घंटे में पंहुचे देहरादून से दिल्ली, जानिए किराया और समय…
देहरादून। अगर आप दिल्ली से उत्तराखंड आना चाहते हैं या उत्तराखंड से दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड रोडवेज ने मंगलवार को दिल्ली यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए कम किराए में नॉन स्टॉप वॉल्वो सेवा शुरू की है। इस वॉल्वो से आप मात्र 4 घंटे में दिल्ली का सफर कर सकेंगे। मात्र 772 रुपए में इस वॉल्वो के द्वारा उच्च श्रेणी व कम समय में सफर तय किया जा सकता है।
आपको बता दे की दून से दिल्ली के लिए बस से सामान्य तौर पर छह से सात घंटे का समय लगता है। यह नान स्टाप बस रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ बाइपास हो एक्सप्रेस वे से दिल्ली आइएसबीटी पहुंचेगी। बस का समय भी तय हो चुका है ये बस सुबह 11 बजे दून से चलेगी और दोपहर तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी। जिसके बाद ये बस दिल्ली से पांच बजे दून के लिए वापस चलेगी और रात नौ बजे दून पहुंचेगी। रोडवेज ने अभी इस बस का किराया 772 रुपये रखा है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये किराया टोल खुलने के बाद बढ़ाया जाएगा। क्योंकि अभी एक्सप्रेस वे के टोल बंद हैं, जब टोल खुल जाएंगे तो उसी के हिसाब से किराया भी बढ़ जाएगा। रोडवेज के एक अधिकारी ने कहा कि जनशताब्दी ट्रेन के जाने के बाद इस बस को चलाया जाए तो यह एक घंटे बाद में चलकर भी ट्रेन से एक घंटे पहले दिल्ली पहुंच जाएगी। अब नान स्टाप वाल्वो बस सेवा शुरू होने से समय की बचत होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य विभाग में दूसरे दिन 51 चिकित्सकों के तबादले, डॉ. रश्मि पंत बनीं प्रभारी निदेशक एनएचएम
वन्यजीव बोर्ड की 21वीं बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
पेयजल आपूर्ति: कंट्रोल रूम को अब तक मिली 133 शिकायतें, 129 निस्तारित
असहाय; दिव्यांग; महिला; बुजुर्ग; बच्चों से बदसुलुकी, दादागिरी सहन नहीः डीएम
सीएम धामी ने गुप्तकाशी एवं ज्योर्तिमठ में एक्सिस बैंक की नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया
