उत्तराखंड
Good News: धामी सरकार ने दी बड़ी सौगात, इन छात्र-छात्राओं को हर माह मिलेगें 5000 रुपए…
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में जनहित में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें युवाओं को भी बड़ी सौगात दी गई है। बताया जा रहा है कि अब पीएचडी करने वाले छात्रों को हर माह पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। कैबिनेट में इसकी मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के लिए बीएड की योग्यता को खत्म करने को मंजूरी दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट में आज कई बड़े फैसले लिए गए। जिसमें उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत पीएचडी करने वाले 100 मेधावी छात्रों को प्रतिमाह 5000 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने को मंजूरी मिली है। मेधावी छात्रों को पढ़ाई में वित्तीय संकट का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए राज्य सरकार ने 5,000 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की गई थी। जिसको मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में सालाना 60 हजार रुपये सलाना मिलेंगे।
माना जा रहा है कि योजना के लागू होने से राज्य के हजारों मेधावी छात्रों को पढ़ाई में पैसे की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही गरीब वर्ग के छात्र भी हायर एजुकेशन के लिए प्रेरित होंगे। वहीं कैबिनेट ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के लिए बीएड की योग्यता को खत्म करने को मंजूरी दी गई। जल्द ही इन पदों पर अब भर्ती हो सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बीच कबड्डी के उद्घाटन मैच में उत्तराखण्ड की पुरुष और महिला टीमों ने जीत दर्ज की…
रोहित शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, 33 गेंद रहते भारत ने हासिल किया 305 रनों का लक्ष्य…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मान में संतों द्वारा आयोजित हुआ समानता के साथ समरसता कार्यक्रम…
महाकुंभ प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…
राष्ट्रीय खेल : अवस्थापना सुविधाओं की तारीफ, संवारने पर जोर…
