उत्तराखंड
दें बधाईः उत्तराखंड की बेटी बनी महिला बॉडी बिल्डर, दुनिया ने किया प्रदेश का नाम रोशन…
उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अपने झंडे गाड़ रही है। इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का चयन एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। प्रतिभा पूरे देश में अकेली खिलाड़ी है जिनका चयन इन दोनों प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की ओर से आयोजित ट्रायल में प्रतिभा का चयन हुआ है। वह पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक की मूल निवासी है। और उत्तराखंड की पहली महिला बॉडी बिल्डर क्यू हैं। वह दो बच्चों की मां हैं। प्रतिभा की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश ऋषिकेश में हुई है। उन्होंने हिंदी में एमए किया हुआ है।
बताया जा रहा है कि आगामी छह से 12 सितंबर तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है। जबकि, 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होनी है। इन दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।इससे पहले भी उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के अग्रणी अमले संग डीएम ने किया धैर्ययुक्त संवादः आशाओं की जानी समस्या
उत्तराखंड की अभिनव परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली UK-GAMS को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कोरोनेशन अस्पताल में ऑटोमेटेड पार्किंग का जल्द होगा लोकार्पण
धामी सरकार की सतर्कता : चारधाम यात्रा 2025 के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
