उत्तराखंड
गिल-जायसवाल और केएल राहुल सब फ्लॉप, फिर करुण नायर ने बिखेरा जलवा
ओवल टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। स्टंप्स तक करुण नायर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं मैनचेस्टर टेस्ट के शतकवीर वाशिंगटन सुंदर अभी 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच 51 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा, जिसके कारण पहले सेशन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। वहीं लंच के बाद काफी देर से मैच शुरू हुआ, क्योंकि ओवल मैदान में बार-बार बारिश आती रही।
बारिश से प्रभावित रहा पहला दिन
मैच से पहले बारिश हो रही थी, जिसके कारण टॉस में कुछ मिनट की देरी हुई. खैर इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया और खेल तय समय पर ही शुरू हुआ। यशस्वी जायसवाल की खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है, जो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। सीरीज में भारत के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज बने रहे केएल राहुल इस बार महज 14 रन बनाकर आउट हो गए। पिच में नमी के चलते गेंद फंस कर आ रही थी और बहरत ने पहले 2 विकेट महज 38 रन पर गंवा दिए थे।
साई सुदर्शन 38 रन कप्तान गिल 21 रन बनाकर आउट हुए मैनचेस्टर में शतक लगाने वाले रवींद्र जडेजा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए, जिन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 19 रन बनाए। इसके बाद करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में 9 साल बाद हाफ-सेंचुरी जमाई बता दें कि 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी के बाद उन्होंने कभी टेस्ट में 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छुआ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चौथे दिन का खेल बारिश के चलते जल्दी हुआ समाप्त, भारत को जीत के लिए चाहिए 4 विकेट
एम्स ऋषिकेश में अंगदान माह एवं अंगदान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी
मुख्यमंत्री से रुद्रप्रयाग जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भेंट की
सीएम धामी ने सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 144 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए
