उत्तराखंड
रोहित से लेकर बुमराह तक, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाडियों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी…
वर्ल्ड कप 2023 के चर्चित मुकाबले में भारत ने शनिवार को पाकिस्तान पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इस तरह अब भारत का पाकिस्तान पर विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8-0 से हो गया। इस महामुकाबले में बल्ला भी मेजबान टीम का चला और गेंदबाज भी। गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और जवाब में बल्लेबाजों ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा ने सात बार वर्ल्ड कप में टारगेट का पीछा करते हुए 50+ का स्कोर बनाया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (6 बार) का रिकॉर्ड तोड़ा। इतना ही नहीं रोहित शर्मा के नाम अब लगातार दो वनडे इंटरनेशनल मैच में पांच से ज्यादा सिक्स मारने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। रोहित ने 63 बॉल में 86 रन बनाये। रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल में 300 छक्का पूरा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन चुके हैं। लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी 351 छक्के के साथ टॉप पर है। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर वाले रोहित के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बुमराह वनडे विश्व कप 2023 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। मोहम्मद रिजवान को बोल्ड करने के बाद जस्सी ने शादाब खान को क्लीन बोल्ड करके इस टूर्नामेंट में अपना आठवां शिकार किया। इसी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर की बराबरी कर ली।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
