उत्तराखंड
नंदा गौरा योजना में फर्जीवाड़ा, 12 अभिभावकों पर दर्ज हुआ केस…
देहरादून : नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच में कुछ आवेदकों के आय प्रमाणपत्र जांच में फर्जी पाए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह अभिभावकों पर केस दर्ज किया। नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच में कुछ आवेदकों के आय प्रमाणपत्र जांच में फर्जी पाए गए हैं।
ऊधमसिंहनगर में 81 आय प्रमाणपत्र एवं अन्य अभिलेख जांच में गलत पाए जाने पर आवेदनों को निरस्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनमें नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावकों द्वारा फर्जी आय या कम आय दर्शाकर प्रमाणपत्र बनवाए गए। योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।
जन्म के समय 11 हजार, बारहवीं पास करने पर 51 हजार की धनराशि दी जाती है। सितारगंज में प्रेम सिंह, निवासी बाराकोली रेंज, जीवन फर्त्याल, निवासी बसगर, शक्तिफार्म, सकुमार मंडल, निवासी निर्मलनगर, गोविंद राय, निवासी रुद्रपुर शक्तिफार्म, अजीत राणा, निवासी सैजनी, राकेश सिंह, निवासी करघटा शक्तिफार्म, सलीम, निवासी वार्ड 3, इस्तखार निवासी कठंगरी, दर्शन सिंह, निवासी साधुनगर, कश्मीर, निवासी साधुनगर, पुष्पेंद्र राणा, निवासी ग्राम बविही, चतुर सिंह, निवासी ग्राम बिचवा के खिलाफ धारा 420 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसआई हरविंदर कुमार ने बताया डीपीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
