उत्तराखंड
Big news: पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के बैंकट हॉल रिया पैलेस में लगी भयंकर आग…
पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के हल्द्वानी के छडायल स्थित उनके आवास के पीछे उनके बैंकट हॉल रिया पैलेस में रविवार को आग लग गई। आग लगने से बैंकट हॉल को काफी नुकसान पहुंचा है।
बताया जा रहा है कि आग बैंकट हॉल के पिछले हिस्से गोदाम में लगी, जहां डेकोरेशन सहित कुर्सी, रजाई, गद्दे के अलावा अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
रविवार सुबह पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के हल्द्वानी स्थित बैंकट हॉल में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण कि चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया। आग की लपटें एक किमी दूर से भी देख रही थी।
आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर यशपाल आर्य और और संजीव आर्य ने पहुंचकर आग लगने के कारणों की जानकारी जुटाई।
घटना के दौरान मौके पर घंटों तक भारी भीड़ जुटी रही। आग से करीब 6 लाख रुपये का सामान जमकर खाक हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
