उत्तराखंड
दिव्यांगजनों एवं वृद्धजन मतदाताओं की सहायता हेतु 29 कर्मचारियों को तैनात किया गया
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह के निर्देशन में नागर निकाय निर्वाचन 2025 हेतु जनपद के दिव्यांग व वृद्धजन मतदाताओं को सुलभ व सुगम्य मतदान हेतु जनपद में जिला समाज कल्याण अधिकारी, देहरादून को प्रभारी अधिकारी, दिव्यांगजन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, देहरादून को सहायक प्रभारी अधिकारी दिव्यांगजन, का दायित्व सौंपा गया।
जनपद के नागर निकाय क्षेत्रों में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजन मतदाताओं की सहायता हेतु 29 कर्मचारियों को तैनात किया गया। तथा उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, देहरादून द्वारा 54 सिविल डिफेन्स के स्वंय सेवक उपलब्ध कराये गये। उक्त कार्य हेतु 23 वाहन अधिकृत किये गये जिसमें दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को व्हीलचेयर, व अन्य सहायता कर्मचारी व स्वंयसेवियों द्वारा मोबाईल वेन के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी।
उक्त वाहनों में तैनात कार्मिकों व स्वंय सेवियों द्वारा दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को घर से मतदेय स्थल तक लाने-ले जाने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। उक्त कार्य हेतु जनपद के समस्त नगर निकाय क्षेत्रों में तैनात कार्मिकों व स्वंयसंवकों को आर.ओ./ए.आर.ओ. व जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कॉल पर दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं द्वारा सहायता मांगे जाने पर सुगम्य मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।
जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम व अलग-अलग नगर निकाय क्षेत्रों में तैनात कार्मिकों व सिविल डिफेन्स के स्वंय सेवियों को मतदान में सहायता हेतु लगभग 200 कॉल प्राप्त हुयी, तथा उक्त कार्य हेतु तैनात कार्मिकों व सिविल डिफेन्स के स्वंय सेवियों द्वारा लगभग 300 दिव्यांगजन व 500 वृद्धजनों को मतदान कराने में सहायता प्रदान की गयी।
विशेष- श्री चन्द्रमणी भटट जी जिनकी आयु 101 वर्ष है को घर से मतदेय स्थल पर लाने लेजाने एवं मतदान स्थल पर बाधारहित मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
