उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड में किसानों को मिलेंगे आठ हजार रुपए, जानिए क्या है सरकार का प्लान…
देहरादून: उत्तराखंड सरकार अपने चुनावी वादों को पूरे करने की कवायद में जुटी है। इसी कड़ी में जल्द राज्य में किसानों को खुशखबरी मिलने वाली है। बताया जा रहा है राज्य सरकार किसानों को आठ हजार रुपए देने की योजना पर काम कर रही है। जिसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। जिसके पास होने पर किसानों को प्रतिवर्ष सम्मान निधि के रूप में छह नहीं बल्कि आठ हजार रुपए मिलेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तरह ही राज्य सरकार मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाने की कवायद शुरू कर चुकी है। इस योजना का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। जिसे कैबिनेट के सामने रखा जाएगा । अगर इस प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिलती है तो किसानों को हर साल छह नहीं बल्कि ₹8000 धनराशि मिला करेगी। योजना अंतर्गत सालाना ₹2000 की धनराशि दो किस्तों में दी जाएगी।
गौरतलब है भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दृष्टि पत्र में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस वक्त उत्तराखंड के 9.35 लाख किसानों को हर साल ₹6000 धनराशि मिलती है। लेकिन अब उत्तराखंड सरकार किसानों को और राहत देने के मूड में है। अब मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाने की तैयारी चल रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
