उत्तराखंड
BIG NEWS: कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर गुटबाजी तेज, हरदा और प्रीतम आमने-सामने…
देहरादूनः उत्तराखंड में जहां 29 मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है तो वहीं कांग्रेस अभी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर नहीं लगा सकी है। कांग्रेस को सत्र से पहले विपक्ष का नेता चुनना है। लेकिन कांग्रेस अभी तक किसी नाम पर फैसला नहीं कर सकी है और राज्य में प्रीतम सिंह गुट और हरीश रावत गुट आमने सामने हैं। जहां एक ओर प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस में मजबूत दावेदार माना जा रहा हैं। तो वहीं हरीश रावत का गुट इसका विरोध कर रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य में कांग्रेस की हार के बाद सियासी समीकरण बदल गए हैं। प्रीतम सिंह, हरीश धामी और यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष के रूप में दावेदार है। हरीश रावत गुट से जुड़े विधायक हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर दावा किया है। धामी धारचूला से कांग्रेस विधायक हैं और वह लगातार विधानसभा चुनाव जीतते रहे हैं और चुनाव के बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के लिए दावा किया है। धामी ने कांग्रेस नेतृत्व को इसके लिए धमकी तक दे डाली है। धामी ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं करती है तो वह पार्टी में अपने भविष्य को लेकर विचार करेंगे। धामी के साथ ही किच्छा से चुनाव जीतने वाले तिलकराज बेहड़ भी नेता प्रतिपक्ष के दावेदार हैं।
गौरतलब है कि पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे। इसलिए उन्हें सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। लेकिन कांग्रेस में वापसी के बाद बाजपुर से विधायक यशपाल आर्य भी अब नेता प्रतिपक्ष की कतार में हैं। उन्हें हरीश रावत गुट पीछे से समर्थन दे रहा है। आर्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के दावेदार माने जा रहे हैं। क्योकि हरदा आर्य को सीएम के तौर राज्य में प्रोजेक्ट कर रहे थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वन दरोगा व स्नातक स्तरीय वी.डी.ओ./वी.पी.डी.ओ. भर्ती परीक्षाओं पर रखी जायेगी कड़ी नजर…
उत्तराखंड सीएम सचिवालय में अफसरों के कामकाज का हुआ बंटवारा, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत योजनाओं के टेंडर ना होने पर आयुक्त दीपक रावत जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश
दुःखद: कांग्रेस नेता कुंवर सिंह नेगी का निधन
ब्रेकिंग न्यूज़ : मानसखण्ड मंदिर माला मिशन से बढ़ेगी इन 16 मंदिरों की भव्यता, मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश…
