उत्तराखंड
BIG NEWS: कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर गुटबाजी तेज, हरदा और प्रीतम आमने-सामने…
देहरादूनः उत्तराखंड में जहां 29 मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है तो वहीं कांग्रेस अभी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर नहीं लगा सकी है। कांग्रेस को सत्र से पहले विपक्ष का नेता चुनना है। लेकिन कांग्रेस अभी तक किसी नाम पर फैसला नहीं कर सकी है और राज्य में प्रीतम सिंह गुट और हरीश रावत गुट आमने सामने हैं। जहां एक ओर प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस में मजबूत दावेदार माना जा रहा हैं। तो वहीं हरीश रावत का गुट इसका विरोध कर रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य में कांग्रेस की हार के बाद सियासी समीकरण बदल गए हैं। प्रीतम सिंह, हरीश धामी और यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष के रूप में दावेदार है। हरीश रावत गुट से जुड़े विधायक हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर दावा किया है। धामी धारचूला से कांग्रेस विधायक हैं और वह लगातार विधानसभा चुनाव जीतते रहे हैं और चुनाव के बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के लिए दावा किया है। धामी ने कांग्रेस नेतृत्व को इसके लिए धमकी तक दे डाली है। धामी ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं करती है तो वह पार्टी में अपने भविष्य को लेकर विचार करेंगे। धामी के साथ ही किच्छा से चुनाव जीतने वाले तिलकराज बेहड़ भी नेता प्रतिपक्ष के दावेदार हैं।
गौरतलब है कि पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे। इसलिए उन्हें सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। लेकिन कांग्रेस में वापसी के बाद बाजपुर से विधायक यशपाल आर्य भी अब नेता प्रतिपक्ष की कतार में हैं। उन्हें हरीश रावत गुट पीछे से समर्थन दे रहा है। आर्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के दावेदार माने जा रहे हैं। क्योकि हरदा आर्य को सीएम के तौर राज्य में प्रोजेक्ट कर रहे थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता अटूट विश्वास, 180 से अधिक फरियादी पंहुचे डीएम द्वार
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक शुरु होगी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई
डीएम ने त्वरित मामला कराया कोर्ट में दर्ज; दोनों पुत्रों को नोटिस; 26 अगस्त को डीएम कोर्ट में हाजिर होने का फरमान
