उत्तराखंड
कवायद: ट्रेन का सफ़र करने जा रहे हैं, तो ये खबर पढ़िए, वरना जेब ढीली करनी पड़ सकती है…
देहरादून: अगर आप ट्रेन का सफर करने जा रहे हैं या सोच रहे हैं तो ये उससे पहले ये खबर पढ़ ले। वरना आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ जाएगी। रेलवे परिसर में या फिर ट्रेन के अंदर मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगाया जाएगा, जो 500 रुपये का होगा। ये गाइडलाइन इसी साल 17 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर के बताई गई थीं। उस नोटिफिकेशन की मियाद 16 अक्टूबर को खत्म हो रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने एक और नोटिफिकेशन जारी कर के उसे 6 महीने यानी 16 अप्रैल 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है।
बता दें कि रेलवे स्टेशन में कई यात्री कोरोना प्रोटोकाल के प्रति लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए। देश में कई स्टेशनों में दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से शाम को स्टेशन परिसर और विभिन्न ट्रेनों में शुक्रवार को डॉग स्क्वाड द्वारा जांच अभियान चलाया गया। ट्रेन के अंदर बैठे अधिकांश यात्री न तो शारीरिक दूरी का पालन करते नजर आए और न ही मास्क पहने थे। इतना ही नहीं ट्रेन का इंतजार करते अधिकतर यात्रियों ने भी मास्क नहीं पहना था।
बता दें कि भारतीय रेलवे ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें 17 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन का जिक्र करते हुए कहा गया है कि गाइडलाइंस को 16 अप्रैल 2022 तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। दरअसल, पुराने नोटिफिकेशन के तहत रेलवे परिसर में मास्क ना पहनने के नियम की मियाद इसी महीने 16 अक्टूबर को खत्म हो रही थी। जब रेलवे ने समीक्षा की तो पाया कि अभी इस नियम को लागू रखने की जरूरत है, क्योंकि कोरोना का असर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें