उत्तराखंड
हल्द्वानी में खुलेंगे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, यह है पूरा प्लान…
इलेक्ट्रिक वाहन के लिए हल्द्वानी में जल्द चार्जिंग स्टेशन खुलेंगे। इसके लिए ऊर्जा निगम को आवेदन मिलने शुरू हो गए है। इसकी मंजूरी मिलते ही इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों की समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। अब तक बाहर सुविधा नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
महंगे पेट्रोल, डीजल और पर्यावरण को हो रहे नुकसान से इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ रहा है। हर माह लोग दो पहिया और चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद कर रहे हैं। वहीं, अभी तक हल्द्वानी मे इनके लिए एक भी चार्जिंग स्टेशन नहीं खुल सका है। ऐसे में वाहन का घर पर ही चार्ज करना लोगों की मजबूरी बना रहता है।
इसके लिए लंबे समय से चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने की मांग बनी हुई है। अब इसके लिए कारोबारियों ने आगे आना शुरू कर दिया है। ऊर्जा निगम के शहरी और ग्रामीण डिविजन में अब तक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए पांच आवेदन मिल चुके है।
जल्द ही विभाग इनकी जांच कर मंजूरी देगा। इसके बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। इनके बनने से चालकों को घरों से बाहर भी वाहन चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन के लिए आवेदन मिला है। इसकी नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
