केवल पैसा और बाहुबल के आधार पर चुनाव नहीं जीता जा सकता: जोशी - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

केवल पैसा और बाहुबल के आधार पर चुनाव नहीं जीता जा सकता: जोशी

उत्तराखंड

केवल पैसा और बाहुबल के आधार पर चुनाव नहीं जीता जा सकता: जोशी

उत्तराखंड की क्षेत्रीय ताकतों व तीसरे मोर्चे के संयुक्त मेयर उम्मीदवार एडवोकेट मोहन कांडपाल द्वारा आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को “ट्रिपल जे” संस्थान मुखानी में दोपहर 12:30 बजे से एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया ।

पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों के वर्चस्व को तोड़ने लिए सभी क्षेत्रीय दलों व संगठनों को एकजुट होकर आगे आना होगा ।

नगर निकायों को राज्य की अवधारणा के अनुरूप विकसित करने के लिए राष्ट्रीय दलों की लूट- खसोट की मानसिकता से बाहर आना होगा , उन्होंने कहा कि राज्य बनने के पिछले 24 वर्षों में हमारे नगर निकाय गंदगी, सार्वजनिक स्थानों पर प्रभावशाली अतिक्रमण व नागरिक सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड तथा नगर निगमों को लूट खसोट, भ्रष्टाचार, अव्यवस्था व मनमानी के अड्डों में बदल दिया है जिसमें मौलिक बदलाव की ज़रूरत है और यह बदलाव धन बल व बाहुबल से कुर्सी हथियाने वाले लोगों के लिए संभव नहीं होगा जिस के लिए तमाम जनपक्षीय तथा क्षेत्रीय ताकतों व प्रबुद्ध लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है।

वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तराखंड संयुक्त मोर्चा के संयोजक व वरिष्ठ उक्रांद नेता भुवन जोशी नें कहा कि नगर निकायों व उत्तराखंड की बदहाली के लिए यहां राज करने वाली कांग्रेस, भाजपा की नीतियां ज़िम्मेदार हैं इसलिए इन राष्ट्रीय दलों की नीतियों के ख़िलाफ़ राज्य में एक सशक्त संघर्षशील राजनीतिक विकल्प तैयार करने हेतु नगर निगमों में उत्तराखंडी अस्मिता व संसाधनों की रक्षा के लिए संघर्षशील क्षेत्रीय ताकतों को एकजुट होने की आवश्यकता है ।

उन्होंने कहा कि पहले इस मिथ को तोड़ना होगा कि केवल पैसा और बाहुबल के आधार पर चुनाव नहीं जीता जा सकता। उन्होंने सभी क्षेत्रीय ताकतों से ईमानदार, संघर्षशील व समाज के लिए समर्पित लोगों को निकाय चुनाव में समर्थन देने की अपील की व साथ ही कहा कि जिन सपनों को लेकर राज्य निर्माण की लड़ाई लड़ी गयी , शहीद आंदोलनकारियों के वे सपने आज भी अधूरे हैं । कई वर्षों के लम्बे संघर्ष और बलिदानों के बाद हमें अलग राज्य उत्तराखंड मिला जिसे आज राष्ट्रीय दलों ने बदहाली की और धकेल दिया है ।

वार्ता को संबोधित करते हुए स्वराज हिंद फौज के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट ने कहा कि राजनीतिक दलों में आज योग्य व ईमानदार नेता पीछे हो रहे हैं तथा बेईमान , चापलूस व धूर्त लोग आगे बढ़ रहे हैं जिससे आम जनता की नजरों में नेताओं का सम्मान खो गया है , वे चाहते हैं कि राजनीति में अच्छे व ईमानदार लोग आगे आयें । आज देश व समाज को चरित्रवान व ईमानदार नेताओं की बहुत आवश्यकता है जिसके लिये आज राजनीतिक क्षेत्र में बहुत बड़े परिवर्तन की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी अस्पताल में कतिपय समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने तलब की रिपोर्ट...

उन्होंने कहा कि एक आदर्श नेता समाज के लिए एक मार्गदर्शक होता है। वह अपने गुणों और कार्यों से समाज को एक सकारात्मक दिशा में ले जाता है। ऐसे नेता की आवश्यकता हर समय और हर समाज को होती है ताकि समाज का सर्वांगीण विकास हो सके । समाज के सर्वांगीण विकास के लिए ही स्वराज हिन्द फौज ने निकाय चुनाव में अपना समर्थन एडवोकेट मोहन कांडपाल को दिया है ताकि वे हल्द्वानी के मेयर चुनकर समाज में एक आदर्श प्रस्तुत कर सकें ।

वार्ता को संबोधित करते हुए मेयर प्रत्याशी एडवोकेट मोहन कांडपाल ने कहा कि वे हल्द्वानी नगर निगम के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं वे विकास योजनाओं के माध्यम से शहर को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और उत्तराखंड की क्षेत्रीय ताकतों ने जो संकल्प लिया उसे भी पूरा करने का प्रयास करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम: इन दिन से फिर बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड...

उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में एक वृहद ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा । बरसाती नाले , सीवरेज व स्ट्रीट लाइट की समस्याओं को दुरुस्त किया जायेगा । नगर निगम में होने वाले कार्यों के सारे ठेके स्थानीय ठेकेदारों को दिए जाएंगे ।

ठेला फड़ व्यवसाईयों के लिए नए वेंडिंग जोन चिन्हित किये जायेंगे । गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था का स्थाई समाधान किया जाएगा व पार्किंग को निशुल्क किया जाएगा । कूड़ा निस्तारण का स्थाई समाधान वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा व निगम क्षेत्र में हर 200 मीटर की दूरी पर सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा। निराश्रित गौमाताओं के लिए विशाल मौशाला का निर्माण किया जाएगा ।

इस अवसर पर उपपा के मनोज जोशी , अमीनुल रहमान , बिशन दत्त सनवाल, अशोक डालाकोटी , उक्रांद के कैप्टन महेश चंद्र तिवारी , एन डी तिवारी , शिव सिंह रावत , रवि बाल्मीकि मनोज सिंह नेगी , उत्तम बिष्ट , गौरव तिवारी आदि लोग मौजद रहे ।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link