उत्तराखंड
चुनाव अपडेटः हरीश रावत ने लालकुंआ से तो हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा ने भरा नामांकन, कही ये बड़ी बात…
देहरादूनः उत्तराखंड में आज नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में आम से लेकर खास प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं से और उनकी बेटी अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण से अपना नामांकन दाखिल किया। साथ ही दोनों ने जीत का दावा किया। हरदा ने कहा कि वह इस बार कोई भी गलती नहीं करेंगे। वहीं अनुपमा रावत ने कहा कि
हरीश रावत ने कहा कि इस बार लालकुआं की जनता उनको समर्थन दे रही है। वह यहां से विधायक बनेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर बाहरी बनाम भीतरी प्रत्याशी के मुद्दे पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा लालकुआं की जनता अगर उन्हें हरा देती है, तब वह बाहरी प्रत्याशी माने जाएंगे। नहीं तो वह यहां के स्थानीय प्रत्याशी हैं। क्योंकि वह लालकुआं के जनता के बीच काफी पहले से आते रहे हैं। लालकुआं के सभी क्षेत्रों से उनको भारी समर्थन मिल रहा है।
वहीं, हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को कांग्रेस ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से टिकट दिया है. आज नामांकन के आखिरी दिन वह हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कलेक्टर भवन पहुंची। जहां अनुपमा रावत ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस बदले की राजनीति नहीं करती है। जो मेरे पिता हरीश रावत ने अपने मुख्यमंत्री काल में कार्य कराए थे, उनको आगे बढ़ाने का कार्य मेरे द्वारा किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
