उत्तराखंड
E-Challan: अब घर बैठे कर सकेंगे चालान का भुगतान, नहीं लगाने होंगे पुलिस स्टेशन और कोर्ट के चक्कर…
E-Challan: अब अगर आपका ई-चालान कट गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आपको पुलिस स्टेशन और कोर्ट के चक्कर नहीं काटने होंगे। आप घर बैठे ही ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के साथ MOU (Memorandum of understanding) साइन किया। जल्द ही उत्तराखंड में घर बैठे चालान भरने की सुविधा मिल सकेगी। सवाल यह आता है कि आप इसे भर कैसे सकते हैं। तो आइए जानते है प्रोसस..
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आप घर बैठे आसानी से ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। ई-चालान का भुगतान ऑफलाइन करने में काफी दिक्कतें आ रही थी। इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने एसबीआई के अलावा NIC के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस समस्या का सामाधान निकाला। ई-चालान के ऑनलाइन भुगतान को लेकर उत्तराखंड पुलिस और एसबीआई बीच के एमओयू साइन हुआ है, जल्द की इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अभी तक ई-चालान के भुगतान के लिए आम आदमी को ट्रैफिक पुलिस कार्यालय जाना पड़ता है। कुछ मामलों में कई बार कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ जाते हैं। इससे न सिर्फ आम आदमी की पैसा बर्बाद होता है, बल्कि समय खराब होने की वजह से उसे कई अन्य परेशानी भी उठानी पड़ती है। खासकर बाहरी राज्यों और शहरों से आने वाले लोगों को ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
