उत्तराखंड
लालकुंआ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की डीएम वंदना ने की समीक्षा
नैनीताल : डीएम वंदना सिंह ने लालकुंआ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण नियमित करें तथा भ्रमण की सूचना जनप्रतिनिधियों को भी देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सक्रिय होकर कार्य करें, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को समय से मिल सके।स्वास्थ्य विभाग से जुड़े निशुल्क जांच के विषय पर जानकारी दी गई कि चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा निशुल्क जांचें की जाती हैं। निशुल्क करायी जाने वाली जाचों की सूची एवं स्थल का नाम बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए जिससे आम जनता को जांचों की सूचनायें आसानी से मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के चैक जिला कार्यालय को प्राप्त होने के पश्चात सम्बन्धित तहसीलों को प्रेषित किये जाते हैं। सम्बन्धित तहसीलों द्वारा चैक का भुगतान समय से ना करने पर चैक की अवधि समाप्त होने पर लाभार्थी को परेशानियो का सामना करना पडता है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित तहसीलों को निर्देश दिये है कि आर्थिक सहायता के चैक 15 दिनों के भीतर लाभार्थी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में विधायक ने बताया कि सेन्चुरी पेपर मिल द्वारा काफी प्रदूषण होने के कारण आमजनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं प्रदूषण नियंत्रक को संयुक्त निरीक्षण कर 10 दिनों के भीतर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को खनन प्रभावित सड़क गोरा पड़ाव सड़क के सुधारीकरण हेतु लोनिवि को तत्काल डीपीआर बनाकर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आवारा पशुओं के लिए गौशाला निर्माण हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि आवारा पशुओं के लिए ऐसी जगह चिन्हित की जाए जिस स्थान पर पशुओं को चारा, पानी आदि आसानी से मुहैया कराई जा सके।
लालकुंआ क्षेत्र में वर्षाकाल मेें वन विभाग के डिपो से आने वाला पानी आवासीय कालोनी में जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर समाधान के निर्देश दिये। लालकुआं विधान सभा में विधायक निधि के अन्तर्गत 237 कार्यों में से 80 कार्य गतिमान है शेष कार्याें पर प्रस्ताव शीघ्र बनाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये, उन्होंने कार्यों की मानिटरिंग डीडीओ द्वारा नियमित की जायेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें