उत्तराखंड
डीएम वंदना ने स्कूलों का किया निरीक्षण, डीलरों को 10 दिनों के भीतर राशन की आपूर्ति करने के दिए निर्देश…
नैनीताल: जिलाधिकारी वंदना ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम के साथ घिंघरानी, पदमपुरी, धारी, धानाचूली, पहाड़पानी, हरिनगर भीड़ापानी ओखल कांडा, में विभिन्न योजनाओं/स्कूलों,सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने आम जन-मानस की समस्याओं का समाधान मौके पर किया तथा शेष समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों को निरीक्षण कर जांच के उपरान्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश मौके दिये। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न महिला समूह से उनके कार्य/समस्याओं की जानकारी ली।
डीएम ने भीमताल में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अंतर्गत घिंघरानी मे चिलिग प्लांट दुग्ध डेयरी का बारीकी से निरीक्षण कर आय व्यय, स्टाफ, दूध की गुणवत्ता, किसानों को मिलने वाला बोनस की जानकारी लेने के साथ ही अब तक बोनस भुगतान की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए दुग्ध संघ के अधिकारी को दिये।
पदमपुरी में राज्य खाद्यान्न गोदाम का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी के साथ ही पूर्ति निरीक्षक को मौके पर निर्देश दिये कि राशन डीलरों को 10 दिनों के भीतर सभी दुकानों को राशन की आपूर्ति की जाए ताकि आम जनमानस को मानसून के दौरान कोई परेशानियों का सामना ना करना पडे इसके अलावा डीएम ने पूर्ति अधिकारी को पूर्व में सर्वे के दौरान जिन लाभार्थियों का राशन कार्ड नहीं बन पाया उन्हें चिन्हित हुए एक सप्ताह में लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
विकास खण्ड धारी के 300 करोड़ की लागत से बनने वाले निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान डीएम ने पाया कि भवन की टाइलों के साथ ही दीवारों पर सीलन की छोटी-छोटी समस्या है जिसे उन्होंने शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश मौके पर दिये।
इसके पश्चात न्यायालय परिसर धारी में निर्माणाधीन आवासीय भवनों टाईप-1,2 एवं टाइप-4 का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने पाया कि कार्य में 6 माह का विलंब हुआ डीएम ने कार्यदायी संस्था को दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जीआईसी पहाड़ पानी में शिक्षा विभाग द्वारा जिला योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बच्चों से रूबरू हुए तथा शिक्षकों को निर्देश दिये कि बच्चों की पढाई में गुणवत्ता लाने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएं। इस दौरान समूह की महिलाओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर प्रशिक्षण न मिलने के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
