उत्तराखंड
डीएम आशीष भटगांई ने की विभिन्न योजनाओं के तहत विभागों की प्रगति की समीक्षा…
बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना,राज्य सेक्टर,केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं के तहत विभागों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने विकास कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही सभी सेक्टर में आवंटित धनराशि को शत-प्रतिशत व्यय करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में सभी विभागों को योजनावार आवंटित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करते हुए ए श्रेणी को बरकरार रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागों द्वारा जो निर्माण कार्य कराए जा रहे है उनकी कार्यदायी संस्थाओं से नागरिक सूचना पट्ट के साथ फोटोग्राफ्स व रिपोर्ट ली जाए और उनका टास्क फोर्स से सत्यापन कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी स्वयं निरीक्षण और सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा हो।
जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चालू और पूर्ण निर्माण कार्यों का सत्यापन कर रिपोर्ट अर्थ एवं संख्या विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला योजना में आवंटित धनराशि का शतप्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने एवं रोजगार परक योजनाओं के लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल करने पर जोर दिया और लंबित कार्यों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने लघु डाल द्वारा निर्मित पम्पिंग योजना की गुणवत्ता और जल निगम की भयूँ सोलर पम्पिंग योजना के निर्माण कार्यों की जांच के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत ने बताया कि वित्तीय वर्ष में जिला योजना में आवंटित धनराशि में से 97 फीसदी खर्च कर लिया गया है। राज्य सेक्टर में 81.55% और केंद्र पोषित योजनाओं में 92.40% धनराशि व्यय कर ली गई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुमार आदित्य तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत,जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या,मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन,जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
डीएम पंहुचे पाटा गांव, ग्राम पंचायत बमराड़ के पाटा गांव भू- धसाव का जियोलॉजिकल सर्वे कराने के डीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने हिंदी फ़िल्म “5 सितम्बर” का पोस्टर लॉन्च किया
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने ‘खुशी स्वयं सहायता समूह’ को बनाया लखपति: फूलों की खेती से खुली समृद्धि की राह
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, शाह होंगे मुख्य अतिथि
