उत्तराखंड
ग्राउंड जीरो पर जिलाधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्र तालजामण का स्थलीय निरीक्षण
बागेश्वर: जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने आज आपदा प्रभावित तालजामण क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। विषम एवं दुर्गम मार्गों को पार कर जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुँची और प्रभावित क्षेत्रों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने मौके पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तालजामण में बनाए गए राहत शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने राहत शिविर में उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत शिविर में खाद्यान्न, दूध के पैकेट एवं अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। बच्चों एवं प्रभावित ग्रामीणों को समुचित पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि चिकित्सकों की टीम लगातार मौके पर ड्यूटी में तैनात रहे। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी स्वयं भी राहत शिविर में रात्रि विश्राम करेंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और बेहतर तरीके से हो सके।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र में मवेशियों की क्षति का आकलन शीघ्र किया जाए। मृत मवेशियों का विधिवत पोस्टमार्टम कर प्रमाण पत्र जारी करने तथा घायल मवेशियों का त्वरित उपचार एवं उचित डिस्पोजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
आपदा से हुई भौतिक क्षति का आकलन करने हेतु जिलाधिकारी ने पाँच टीमों के गठन के आदेश दिए हैं। इन टीमों में इंजीनियर, पटवारी, कानूनगो एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये टीमें शीघ्र ही क्षेत्र का सर्वेक्षण कर क्षति का विस्तृत आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहायता एवं राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुँचाना तथा पुनर्वास की ठोस कार्ययोजना पर काम करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस दौरान विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी आशीष रावत, व्यक्तिक अधिकारी जिलाधिकारी नीरज बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
ग्राउंड जीरो पर जिलाधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्र तालजामण का स्थलीय निरीक्षण
अवैध गैस रिफिलिंग पर जिला प्रशासन सख्त; 34 सिलेंडर जब्त
टीएचडीसीआईएल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की: खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना की यूनिट-2 (660 मेगावाट) को राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सिंक्रोनाइज़ किया गया
बूढ़ाकेदार इलाके में आई भीषण आपदा, छेनागाढ़ में 8 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
