उत्तराखंड
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने किया तहसील बसुकेदार का औचक निरीक्षण…
रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आज तहसील बसुकेदार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील बसुकेदार हेतु नए कार्यालय भवन बनाए जाने हेतु ग्राम बष्टी पस्ता बैंड तिलोधार नामक तोक पर चिन्हित जमीन का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आज बसुकेदार पहुंचकर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय में उपलब्ध कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले आम जनमानस द्वारा दर्ज की जाने वाली शिकायतों एवं उनके आवेदन पत्रों को त्वरित गति से निराकरण किया जाए।
किसी भी आम जनमानस को अपनी समस्या एवं अपने कार्य के लिए बार-बार तहसील में न आना पड़े तथा जो भी कार्य एवं जो भी प्रमाण पत्र निर्गत किए जाते हैं उनको समयसीमा के अंतर्गत निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कार्यालय परिसर एवं कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए तथा सभी कार्यालय पटल सहायकों को उनके पत्रावलियों का बेहतर ढंग से रखरखाव रखें।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील कार्यालय के लिए बनाए जाने वाले भवन के लिए चिन्हित किए गए ग्राम बष्टी पस्ता बैंड तिलोधार नामक तोक में पहुंचकर भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को दूरभाष पर निर्देश दिए हैं कि वो कल चिन्हित भूमि का मौका मुआयना करते हुए अपने साथ सर्वेयर एवं आर्किटेक्चर से भी भूमि का निरीक्षण करा लें तथा उपलब्ध भूमि के अनुसार ही आंकलन प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती तथा तहसील कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें