देहरादून
Big Breaking: नौकरी से निकाला तो 10 साल के बच्चे सहित टंकी पर चढ़े कर्मचारी, प्रशासन में हड़कंप…
ऋषिकेश: एक ओर जहां सरकार रोजगार के दावें कर रही है। वहीं ऋषिकेश गीता भवन स्वर्गाश्रम की ओर से संचालित औषधालय के कर्मचारियों को हटा दिया गया है। नौकरी से हटाए जाने से नाराज 11 कर्मचारी शुक्रवार को आश्रम परिसर में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए हैं। जबकि एक व्यक्ति अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ टंकी पर चढ़ा है। कर्मचारियों के टंकी पर चढ़ने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। कर्मचारियों को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गीता भवन औषधि निर्माणशाला को ऋषिकेश से सिडकुल हरिद्वार में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद यहां कार्यरत 32 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। नौकरी जाने से नाराज़ कर्मचारियों में से शुक्रवार को मनोरंजन पासवान, ललित पासवान, राम उत्तम पासवान, मानवराय, कमल राय, प्रमोद यादव, भोला यादव, विजेंद्र कुमार, बहादुर पासवान, ललित पासवान यहां एक ओवरहेड वाटर टैंक पर चढ गए। बहादुर पासवान अपने 10 वर्षीय पुत्र सुधांशु के साथ टंकी पर चढ़ा है।
सूचना पाकर लक्ष्मण झूला पुलिस मौके पर पहुंची। टंकी पर चढ़े कर्मचारियों से उतरने का आग्रह किया गया। मगर, उन्होंने मांगे पूरी न होने तक किसी भी सूरत में टंकी से नीचे उतरने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले दो वर्षों से कर्मचारियों तथा प्रबंधन के बीच इस बात को लेकर गतिरोध बना हुआ है। इस संबंध में प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रबंधन के साथ वार्ता करने की कोशिश कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य के सेब उत्पादक किसानों को सेब की बेहतर पैकेजिंग के लिये कार्टन का वितरण हुआ प्रारम्भ
देहरादून जिले के पंचायत क्षेत्रों में 18 से 20 उम्र के 38371 युवा पहली बार करेगें वोट
