उत्तराखंड
बागेश्वर: पेयजल संकट दूर करने को प्रतिबद्ध जल निगम, मंडलसेरा योजना अंतिम चरण में
बागेश्वर: नगर में पेयजल संकट की स्थिति को लेकर उठे सवालों के बीच जल संस्थान एवं जल निगम ने स्पष्ट किया है कि सरयू नदी आधारित मंडलसेरा पंपिंग योजना अंतिम चरण में है और शीघ्र ही इससे नगरवासियों को राहत मिलने लगेगी। ₹1121.49 लाख की लागत से बनाई जा रही इस योजना के माध्यम से नगर के मंडलसेरा उत्तरी व दक्षिणी वार्ड को प्रतिदिन 2.25 एमएलडी शुद्ध पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही, पूरी परियोजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र को कुल 3.70 एमएलडी जल उपलब्ध कराया जाएगा।
जल निगम के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार रवि ने बताया कि “जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशों के अंतर्गत पेयजल टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। पंप हाउस से संबंधित यांत्रिक एवं विद्युत परीक्षण भी सफलतापूर्वक पूरे कर लिए गए हैं। योजना का ट्रायल रन भी किया जा चुका है, और पाइपलाइन बिछाने जैसे कार्य लगभग पूर्णता की ओर हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय बाधाओं एवं तकनीकी कारणों के चलते योजना की गति प्रभावित हुई थी, किन्तु अब शेष कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है। विभाग का लक्ष्य है कि जून माह के अंत तक योजना से नियमित जलापूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी ।
जल जीवन मिशन एवं राज्य सेक्टर के समन्वय से संचालित यह योजना लंबे समय तक नगर की जल आपूर्ति व्यवस्था को स्थायी समाधान प्रदान करेगी। वर्तमान में जल संकट को न्यूनतम रखने के लिए वैकल्पिक स्रोतों से भी आपूर्ति की जा रही है।
जल निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और विभाग द्वारा निर्धारित समयसीमा तक धैर्य रखें। यह परियोजना नगर की दशकों पुरानी पेयजल समस्या का स्थायी समाधान बनेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
धराली आपदा के बाद लापता लोगों की तलाशी जारी, कई जगह चल रहा है खुदाई का काम
गर्मी अब सिर्फ पारा नहीं चढ़ा रही, लोगों के दिलों में चिंता भी बढ़ा रही
जिला पंचायत चुनाव परिणाम बागेश्वर: शोभा देवी बनी जिला पंचायत अध्यक्ष
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले मुख्यमंत्री, इस दिन को कभी नहीं भूल सकते
