देहरादून
दुःखद खबरः जम्मू में उत्तराखंड का महेश भारी बारिश में हुआ लापता, नहीं मिल रहा कोई सुराग…
देहरादूनः जम्मू -कश्मीर घूमने गया उत्तराखंड का एक युवक लापता हो गया है। खबर है कि जम्मू के पहलगाम जिले में आज बुधवार को मूसलाधार बारिश में बड़ा हादसा हो गया है। बारिश के कारण दो गाइड समेत 13 पर्यटक लापता हो गए। जिसमें से 11 का रेस्क्यू कर लिया गया है। अभी-अभी दो लोग लापता बताए जा रहे है। जिसमें उत्तराखंड का महेश भी शामिल है। पर्यटकों का कुछ सुराग नहीं लग रहा है। वहीं मौके पर जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तरसर मरसर झील के पास 13 पर्यटक फंस गए थे। बताया जा रहा है कि ये लोग तरसर मरसर क्षेत्र में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए गया था। इलाके में भारी बारिश के कारण पर्यटकों के लापता हो गए थे। जिसमें से रेस्क्यू किये गये 11 ट्रेकर्स को अरु कैंप लाया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया है। वही दो व्यक्ति डॉ शकील और डॉ महेश लापता बताए जा रहे है।
बताया जा रहा है डॉ शकील कश्मीर के गांदरबल के गगनगीर गांव के रहने वाले हैं. जबकि, डॉ महेश उत्तराखंड के रहने वाले हैं।’लापता ट्रेकर्स का पता लगाने के प्रयास जारी हैं’। अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है। गौरतलब है कि ये ट्रेकर्स अमरनाथ यात्रा के रास्ते में लापता हुए है।
वहीं दूसरी ओर रामबन-उधमपुर सेक्टर में 30 से अधिक जगह पर भूस्खलन हुआ है, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। राजोरी की कोटरंका तहसील के ढोक इलाके में बेमौसम की बर्फबारी से चरवाहों के 20 परिवार फंस गए। बिजली गिरने और अत्यधिक ठंड से कई मवेशियों के मरने की भी सूचना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मिसालः उत्तराखंड के भरत वायुसेना में बनेगे अफसर, पिता है ड्राइवर, देश में हासिल की 9वीं रैंक…
Breaking: केदारनाथ मार्ग सिरोबगड़ में सुचारू, मिली राहत की सांस…
अलर्ट: फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, सरकार अलर्ट मोड पर…
मौसम अपडेटः उत्तराखंड में अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम, जानें अपने जिले का हाल…
ब्रेकिंग: आकाशीय बिजली गिरने से यातायात ठप तो 40 बकरी भी आपदा की भेंट चढ़ी…
