देहरादून
ब्रेकिंग: शराब की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ ख़ाक…
देहरादून। देर रात एक शराब की दुकान में आग लग गई। देहरादून के रायपुर में शराब के ठेके में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दरअसल, अल्कोहल की वजह से शराब तेजी से फैल गई। शराब की दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के रायपुर रिंग रोड पुलिया नंबर 6 के पास एक अंग्रेजी शराब की दुकान में आग लगने की घटना हुई। यह घटना तब हुई जब रात के समय दुकान के सभी कर्मचारी दुकान बंद कर वहां से चले गए थे। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है,शराब की दुकान में आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी थी। आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी,क्योंकि शराब की वजह से आग फैलती ही जा रही थी।
फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं किसी शरारती तत्व ने तो इस घटना को अंजाम नहीं दे दिया। वहीं समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया जिससे आसपास की दुकानों को नुकसान होने से भी बचा लिया गया,हालांकि इस आग की घटना से लाखों का नुकसान हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने धामी, रचा इतिहास
मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें
मत्स्य पालन गतिविधि से चंपावत की महिलाएँ सामाजिक व आर्थिक रूप से हुई सशक्त
जिला अस्पताल पौड़ी की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक पोरी के निजी सचिव ने जिलाधिकारी के समक्ष रखे अहम मुद्दे
