देहरादून
हादसाः उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक हादसे में मौत, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से एक बुरी खबर आ रही है। उत्तराखंड पुलिस कॉस्टेबल की कार को रौंद दिया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि कार सवार कॉस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के दो मासूम बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शंकर चौक के नजदीक शुक्रवार देर रात हुआ है। यहां देहरादून निवासी पुलिस कॉस्टेबल नरेंद्र सिंह नेगी की कार में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि न केवल कार पूरी तरह क्षतिगस्त हो गई बल्कि जवान की भी मौत हो गई है। बताया जाता है कि वह किसी मामले में जांच के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे। मृतक 32 वर्षीय नरेंद्र सिंह नेगी देहरादून जिले के गांव श्यामपुर खेड़ी खुर्द में रहते है। वह एसडीआरएफ के मुख्यालय देहरादून में तैनात है।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जवान के शव को कब्जें मे ले कर जांच शुरू कर दी है। उद्योग विहार थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। वहीं हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस को हादसे की सूचना मिलने के बाद देहरादून से कांस्टेबल दीपक भट्ट और नरेंद्र सिंह नेगी के कुछ रिश्तेदार आज गुरुग्राम पहुंचे। पुलिस ने शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को नरेंद्र का शव सौंप दिया गया। वहीं मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। हादसे वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से टक्कर मारने वाले वाहन व उसके चालक की पहचान की जा रही है। पहचान होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ये भी जानने की कोशिश की जा रही है दुर्घटनाग्रस्त कार किसकी है। वहीं मृतक के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कोहाराम मच गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें