देहरादून
Uttarakhand News: आसमान छू रहे टमाटर के दाम के बीच ये आदेश जारी, अब मिलेंगे इतने रुपए किलो…
Uttarakhand News: पूरे देश में लोग इन दिनों टमाटर की लाल होतीं कीमतों को लेकर परेशान चल रहे हैं। जिलों की सब्जी मंडियों में टमाटर 150 रुपये से लेकर 240 रुपये तक बिक रहा है। ऐसे में लोगों को राहत देते हुए शासन ने टमाटर की कीमत को लेकर आदेश जारी किया है। टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के साथ ही प्रतिदिन का अधिकतम थोक विक्रय मूल्य भी मंडी प्रशासन के द्वारा जिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।
बताया जा रहा है कि जारी आदेश में लिखा है कि स्थानीय जनता द्वारा लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है कि मंडी में टमाटर का मूल्य जोकि फुटकर व्यापारियों को रू0-1500.00 से रू0 2000.00 प्रति केरेट ( 25 के०जी०) अर्थात रू0-60.00 से 80.00 प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है परन्तु फुटकर व्यापारियों द्वारा इसे 200.00 रूपये से 240. 100 रूपये की दर से यह कहते हुए विक्रय किया जा रहा है कि मंडी में आढ़तियों द्वारा महंगा विक्रय किया जा रहा है।
जबकि मंडी निरीक्षक / नोडल अधिकारी नवीन मंडी स्थल देहरादून के द्वारा लिखित में अवगत कराया गया है कि टमाटर का थोक मूल्य रू0-1500.00 से 2000.00 प्रति केरेट के भाव से फुटकर व्यापारियों को दिया जा रहा है। यदि 03 प्रतिशत आढ़त कमिशन ( रू0 – 05.00 प्रति किलो), अधिकतम भाड़ा रू०- 10.00 प्रति किलो फुटकर व्यापारियों का अधिकतम लाभांश रू0 10.00 प्रति किलो भी लिया जाय, तो अधिकतम फुटकर मूल्य रू0 – 105.00 प्रति किलो की दर से स्थानीय जनता को टमाटर उपलब्ध करवाया जाय। इसमें यह दर शनिवार की है, जबकि रविवार को मंडी का सप्ताहिक अवकाश है। आगे और भी दरें घटने की सम्भावना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
BREAKING: उत्तराखंड में DM कार्यालय में कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा ये…
Asian Games: भारत ने नेपाल को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, यशस्वी ने शानदार शतक…
Railway Update: रेलयात्रियों के लिए काम की खबर, 3 से 6 अक्टूबर तक रहेंगी रद्द 10 ट्रेने, ये रही डिटेल्स…
UKSSSC Update: युवा हो जाएं तैयार, इस भर्ती परीक्षा की तारीख का हुआ एलान; जानें पूरी डिटेल…
WhatsApp ने बैन किए 2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती…
