देहरादून
Uttarakhand News: आयुर्वेद विवि से जुड़ें खुलेंगे कई मामले, विजिलेंस ने शुरू की जांच, इनसे हुई पूछताछ…
Uttarakhand News: उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का विवादों से नाता नहीं टूट रहा है। आयुर्वेद विवि में वर्ष 2017 से 2020 तक गलत तरीके से हुई नियुक्तियों, सामान खरीद में गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितता की विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। विजिलेंट की एक टीम को विवि में छापेमारी के बीच कई दस्तावेज हाथ लगे है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विजिलेंस ने आयुर्वेद विवि में 2017 से अब तक हुई वित्तीय सहित तमाम अनियमितताएं की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को विजिलेंट की एक टीम जांच के लिए विवि पहुंची। विजिलेंस टीम ने वहां करीब तीन घंटे तक दस्तावेज खंगाले और कुछ अधिकारी कर्मचारियों से पूछताछ भी की। इसके बाद टीम कई दस्तावेज साथ लेकर आयी। वहीं शनिवार को भी टीम यहां पहुंच सकती है।
बताया जा रहा है कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय पिछले लंबे समय से नियम विरुद्ध नियुक्तियों समेत तमाम स्तर पर अनियमितता को लेकर चर्चा में रहा है। वर्तमान में विश्वविद्यालय के कुलपति और शासन के बीच खींचतान चल रही है। विवि में वित्तीय अनियमितताएं, भर्ती,खरीद फरोख्त सहित छह अलग अलग बिंदुओं पर जांच की जा रही है। टीम ने मामलों से जुड़े कुछ दस्तावेज विवि से रेड के दौरान लिए है। इसके अलावा कुछ दस्तावेज विवि को उपलब्ध कराने को कहा गया है। कुछ लोगों से अभी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस को लेकर रुख स्पष्ट कर चुके हैं। इसके लिए उन्होंने ही आयुर्वेद विश्वविद्यालय में तीन वर्षों में हुई अनियमितता की विजिलेंस जांच कराने के संबंध में पत्रावली अनुमोदित किया था। इसके बाद कार्मिक एवं सतर्कता सचिव ने विश्वविद्यालय में तीन वर्षों में बरती गई अनियमितता की विजिलेंस जांच के आदेश जारी किए थे। अब माना जा रहा है कि विजिलेंस जांच के बाद विश्वविद्यालय में अनियमितता के लिए दोषियों पर कार्रवाई का रास्ता साफ हो सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Transfer: उत्तराखंड में यहां SSP ने किए बंपर तबादले, देखें किसे मिली कहां तैनाती…
Job Update: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर, पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स…
Uttarakhand News: यहां भारी बारिश और आकाशिय बिजली ने मचाया कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, दिखा खौफनाक मंजर…
Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के प्रभात फेरी में शामिल हुए सीएम धामी, जनता से की ये अपील…
Uttarakhand News: बेरोजगार युवाओं को बड़ा झटका, 4200 पदों की 08 भर्ती परीक्षाओं पर UKSSSC की रोक…
