देहरादून
Uttarakhand News: मोबाइल ऐप के ज़रिये लोन लेने वाले हो जाए सावधान, ऐसे हो रही ठगी…
Uttarakhand News: आजकल लगभग हर दूसरा काम हमारे मोबाइल के जरिए हो जाता है। मोबाइल के आ जाने के बाद से कई काम बेहद आसानी से हो जाते हैं। मोबाइल से लोन भी लिया जा रहा है। लेकिन अगर आप मोबाइल से लोन लेने की सोच रहे है तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपकी छोटी सी गलती आपके लिए भारी पड़ सकती है। जी हां देहरादून में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें लोन के नाम पर महिला ठगी का शिकार हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून में एक महिला को मोबाइल ऐप के ज़रिये सस्ता लोन लेना महंगा पड़ गया। मामला पटेलनगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ऐप के ज़रिये उसे करीब 8500 रुपये का लोन मिला लेकिन इसके बदले में उससे पांच दिन में करीब 14 हजार रुपये वसूल लिये गए। इतना ही नहीं, महिला के फोटो के साथ अश्लील ट्रिक्स करते हुए आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल भी किया।
बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी को उसने एक ऑनलाइन कंपनी से लोन लिया। लोन लेते ही कंपनी से जुड़े लोग उससे पैसे वापस मांगने लगे। उसने बताया उन्होंने पहले मामूली ब्याज बताया था लेकिन बाद में लोन की रकम पर ज्यादा ब्याज मांगने लगे। तब पीड़िता ने 12 जनवरी तक लोन की रकम ब्याज समेत लौटा दी। इसके बाद भी उसे छुटकारा नहीं मिला। वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
