देहरादून
Uttarakhand News: पहाड़ों की रानी मसूरी में प्रशासन सख्त, कई होटल सील, लाइसेंस निरस्त…
Uttarakhand News: अंकिता मर्डर केस के बाद हरकत में आया प्रशासन तबातोड़ कार्रवाई कर रहा है। राज्य के होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे पर लगातार छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में पहाड़ों की रानी मसूरी से कार्रवाई की बड़ी खबर आ रही है। यहां नियमों की अनदेखी करने और कानून का पालन नहीं करने पर संयुक्त टीम ने होटल को सील किया। इसके साथ ही कई अन्य का लाइसेंस निरस्त कर जुर्माना लगाया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मसूरी में अवैध रूप से संचालित हो रहे रिजॉर्ट, होटल, होमस्टे, गेस्ट हाउसेस पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि मसूरी के होटल इंडिया पर अनियमितताएं पाए जाने के साथ होटल और फूड लाइसेंस ना होने पर होटल को सीज किया गया। ऊपरी मंजिल में बिना प्राधिकरण की अनुमति के विशाल टीन शेड पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। वहीं मसूरी देहरादून मार्ग बड़ा मोड़ के पास जायसवाल स्टेट पर संचालित दो होमस्टे को अनियमितताएं पाए जाने पर सील किया गया।
वहीं दूसरी ओर होटल आशीर्वाद पर भी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि यहां प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से दो तलों का निर्माण कराकर स्विमिंग पूल बनाया गया था। जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं एसडीएम के निर्देश पर तीन होमस्टे को सीज कर उनके होमस्टे के लाइसेंस को निरस्त किया गया। कई होटलों के चालान किए गए हैं।
ये हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि होटल प्रतीक्षा के चार कमरे सील किए गए और 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। होटल सोलिटेयर प्लाजा पर एक लाख 90 हजार और होटल शिवालिक पर एक लाख 24 हजार जुर्माना लगाया गया। जबकि संजय जैन होम स्टे, जायसवाल होम स्टे, वैस्टर्न कॉटेज और होटल अमर ग्रांट का लाइसेंस निरस्त कर 10-10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”






















Subscribe Our channel






