देहरादून
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री करेंगे मंत्रिमंडल के साथ बैठक, चारधाम यात्रा व कोरोना महामारी पर ले सकते हैं निर्णय…
देहरादून: आज सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होगी। सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण फैसलों पर निर्णय ले सकते हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज अचानक प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि कोविड महामारी की तीसरी लहर और चारधाम यात्रा पर उच्च न्यायालय के हाल ही में दिए गए निर्देशों के क्रम में यह बैठक बुलाई गई है।
यह भी पढ़ें- मौसम: इन जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारियों पर चर्चा होगी और इसके संबंध में निर्णय लिया जाएगा। राज्य सरकार एक जुलाई से चरणबद्ध ढंग से यात्रा शुरू करने का निर्णय ले चुकी है। 11 जुलाई से राज्य के लोगों के लिए यात्रा खोलने की तैयारी भी चल रही है। लेकिन गुरुवार को एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को यात्रा टालने या यात्रा तिथि को आगे बढ़ाने को कहा है। साथ ही उच्च न्यायालय ने कोविड महामारी की तीसरी लहर के दृष्टिगत भी राज्य सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। इस बैठक में शिक्षा, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन और लोनिवि से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक में प्राइवेट स्कूलों की फीस का कानून का प्रस्ताव भी आ सकता है। शिक्षा विभाग ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर शासन को पहले ही भेज दिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी प्रस्ताव के कैबिनेट में आने के पहले ही संकेत दे चुके हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडलीय उपसमितियों की सिफारिशें भी कैबिनेट के समक्ष रखी जा सकती हैं। मुख्यमंत्री ने उपनल कर्मचारियों के मानदेय, खनन समेत अन्य कई मामलों में बैठक में निर्णय लिए जा सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें