देहरादून
सावधान: उत्तराखंड में बेकाबू कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आज मिले 6054 नए मामले और 108 ने गवाईं जान…
देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। जिस तरह संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है और रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों पर जबरदस्त दबाव है, मरीजों को बेड नहीं मिल रहे। लोग अस्पतालों के गेट पर दम तोड़ रहे हैं। डराने वाली बात ये है कि कोरोना की दूसरी लहर इस बार बुजुर्गों ही नहीं, बल्कि युवाओं को भी अपना शिकार बना रही है। इस स्थिति को देखते हुए निकट भविष्य में हालात और विकट होने का डर सभी को सता रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते देश इस बार बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है।
राज्य में रोजाना औसतन 5 हजार मामले रोज सामने आ रहे हैं। आज भी राज्य में 6054 कोरोना के मामले सामने आये हैं जबकि 108 इतने लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में 2417 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 168616 के पार पहुंच चुका है। अभी भी 30782 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में अब तक 117221 व्यक्ति उपचार के बाद ठीक हो चुके है जबकि प्रदेश में एक्टिव मामले बढ़कर 45383 के पार पहुंच गए हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 69.52% पहुंच गया है जो लगातार गिरता जा रहा है। उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक देहरादून 2329, हरिद्वार 1178, उधम सिंह नगर 849, नैनीताल 665, अल्मोड़ा से 140, बागेश्वर से 128, चमोली से 175, चंपावत से 153, पौड़ी गढ़वाल से 174, पिथौरागढ़ से 51, रुद्रप्रयाग से 22, टिहरी गढ़वाल से 109 और उत्तरकाशी से 81 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड टुडे आप सभी से यही अपील करता है कि सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे। सरकार और प्रशासन लगातार आपको सचेत रहने की अपील कर रहा हैं। हम सभी को गाईडलाइन को पूर्ण रूप से अपनाने की जरूरत है। कोरोना महामारी को हम तभी जड़ से खत्म कर सकते हैं जब हम सावधानी बरतें। किंतु यह अभियान तभी सफल हो पाएगा, जब इसमें अधिक से अधिक जनसहभागिता मिलेगी। प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझें और दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें