देहरादून
Big Breaking: सदन में कार्रवाही के दौरान अचानक बिगड़ी परिवहन मंत्री चन्दन राम दास की तबियत…
देहरादूनः उत्तराखंड में आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन भी जहां हंगामेदार रहा। सदन की कार्रवाही के बीच परिवहन मंत्री चन्दन राम दास की अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में मंत्री चन्दन राम दास को मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार था। जिस कारण उनकी तबियत बिगड़ गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को भी जारी रहा। आज सदन की कार्यवाही का दूसरा दिन था। आज विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचा। कांग्रेस ने आज चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए।
डिजिटल राशन कार्ड पर सवाल
वहीं प्रीतम पंवार ने सरकार से अपात्र राशन कार्ड में आय बढ़ाने वाला सवाल पूछा। जिसपर मंत्री रेखा आर्य ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य में अभी तक 12 लाख 58 हजार 544 लोगों को डिजिटल राशनकार्ड वितरित किये जा चुके हैं। वर्तमान में डिजिटल राशनकार्डो को बनाने की प्रक्रिया चल रही है और अगले माह जुलाई अंत तक पूरे प्रदेश में सभी को डिजिटल राशन कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे।
कर्ज से श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी ना हो जाए हालत
वहीं बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड का कर्ज 1 लाख 5 हजार करोड़ रुपए हो चुका है। कहीं कर्ज लेने के कारण हमारी हालत श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी ना हो जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2017 से लेकर 21 तक 57152 करोड़ रूपये का कर्ज लिया।2002 से 2017 तक 35 हजार करोड़ का कर्ज था। लेकिन पिछले 5 सालो में सरकार ने अधिक कर्ज लिया आज के समय में उत्तराखंड में 97 हजार रूपये का कर्जा हो चुका हैं। टोटल कर्ज प्रदेश में अब तक 1 लाख 5 हजार करोड़ रूपये पहुँच चुका हैं। कर्ज लेकर अगर इन्वेसमेंट पर लगाया जाता तो बेहतर होता।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
