देहरादून
शर्मनाकः देहरादून के इस केंद्र में भर्ती युवतियों का संचालक करता था शोषण, आरोपी फरार…
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी को शर्मसार करती घटना सामने आ रही है। यहां देहरादून के एक नशा मुक्ति केंद्र में लड़कियों के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है।दो दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र से भागी युवतियों ने केंद्र के संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसके बाद संचालक विद्यादत्त रतूड़ी फरार हो गया है और वॉर्डन विभा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी की तालश में जुटी हुई है। वहीं, मामले में महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है।
बता दें कि वाक एंड विन सोबेर लीविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र) जो प्रकृति विहार लेन नंबर 12 टर्नर रोड क्लेमेंट टाउन देहरादून से 4 नशे के उपचाराधीन लडकियां भाग गई थी। इस सूचना पर केंद्र में जाकर जानकारी एकत्र की गई तो ज्ञात हुआ है कि उक्त केंद्र मे उपचाराधीन 4 लडकियां मौका देखकर केंद्र से भाग गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही थी। जिन्हें पुलिस ने रेसकोर्स स्थित एक होटल से बरामद कर लिया था। पुलिस पूछताछ में युवतियों ने आपबीती सुनाई तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई।पुलिस के मुताबिक लड़कियों ने बयान दिया है कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक विद्या दत्त रतूड़ी उनके साथ लगातार बलात्कार और मारपीट करता था। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नशा मुक्ति केंद्र की लड़कियों के बयान के आधार पर नशा मुक्ति संचालक विद्या दत्त रतूड़ी और वार्डन विभा सिंह के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और वॉर्डन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी नशा मुक्ति केंद्र संचालक फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, मामले में महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है।
मामले में राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए इस पर नाराजगी जताई है। आयोग ने जल्द ही एसएसपी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं सामाजिक संगठनों में भी इस मामले में रोष है। मामले में नशा मुक्ति केंद्रों पर सवाल खड़े कर दिए है। लोग जिन केंद्रों में नशे से मुक्ति के लिए जाते है वहां उनके साथ जानवरों जैसा सुलूक चिंताजनक है। नशा मुक्ति केंद्रों में प्रताडना की खबरे तो आती ही थी अब दुश्कर्म जैसी घिनौनी वारदात ने सबको सकते में डाल दिया है। जो केंद्र भली प्रकार काम कर रहे है उन पर सवालियां निशान खड़े हो गए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें